
बाइक सवार ने सायकल सवार को मारी टक्कर,उपचार के दोरान सायकल सवार की हुई मौत
परिजनों ने लगाये डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप
सनावद/ इंदौर रोड पर गीता श्री होटल के सामने सायकिल सवार और बाइक सवार की आपसी भिड़त के उपरांत घटनास्थल से गंभीर अवस्था मे दो बच्चों को उठाकर सिविल अस्पताल सनावद मे लाया गया अस्पताल मे लापरवाही को लेकर परिजनों ने डॉक्टरों पर और अस्पताल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाये
परिजनों का कहना है कि कोई भी डॉक्टर घायल बच्चों को देखने नहीं आये जिसके चलते ड्रेसर और स्टाफ नर्स द्वारा उपचार किया गया नमन को गंभीर अवस्था में मोरी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहा से उसे तुरंत इंदौर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान नमन गुप्ता की मौत हो गई नमन पिता अखिलेश गुप्ता उम्र 15 साल निवासी भीकनगांव होकर सनावद मे अपनी नानी के यहां रहकर विमला कान्वेंट स्कुल मे अध्यनरत था त्रिकोण चौराहे पर उसके मित्र,क्लास टीचर्स और स्कुल स्टॉप सहित मृतक नमन पिता अखिलेश गुप्ता के अंतिम दर्शन का कर रहे थे इंतजार एम्बुलेंस आते ही नम आखों से दी श्रद्धांजलि।