
अवैध शराब विक्री को लेकर मोहगांव पुलिस सख्त- गांव गांव घूम रहा मोहगांव पुलिस की टीम
हगांव शराब दुकान इंचार्ज ने गांव गांव शराब सप्लाई करने बाली बात को कहा गलत- नियमानुसार दुकान से बैचा जा रहा है शराब
भारत संवाद न्यूज- जिला ब्युरो दिनेश यादव खबर विकास खंड मोहगांव से है- जंहा विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में संचालित अंग्रेजी व देशी शराब दुकान को लेकर- कई तरह जानकारी मिल रही थी- जैसे कुछ ग्रामीण लोगों ने बताया की- शराब दुकान मोहगांव से गांव गांव शराब सप्लाई किया जाता है- किंतू जब इस बात की जानकारी छेत्र के बहुत से ग्रामीणों से लिया गया तो ऊन्होने इस बात से साफ इंकार कर दिया की मोहगांव शराब दुकान से किसी तरह की कोई शराब गांव में नही आती- विकास खंड के लगभग हर छेत्र के ग्रामीणों ने शराब दुकान मोहगांव से अवैध शराब की सप्लाई करने बाली बात को पूरी तरह गलत बताया है- तो शराब दुकान मोहगांव के इंचार्ज ने भी इस बात को पूरी तरह गलत बताया है- शराब दुकान मोहगांव के इंचार्ज का कहना है की- आजतक शराब दुकान मोहगांव से ग्रामीण छेत्रों में अवैध तरीके शराब की सप्लाई नहीं किया गया है- तो दुकान में आए दर्जनों ग्राहक से भी निर्धारित कीमत से ज्यादा में शराब बेचने बाली बात की जानकारी लेने पर इस बात को पूरी तरह गलत बताया है- तो शराब दुकान संचालक का भी कहना है की निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत में दुकान से शराब नहीं बेचा गया है- शराब दुकान मोहगांव में- रेट लिस्ट लगा हुआ है और उसमें हर तरह की शराब की कीमत लिखा हुआ है- और निर्धारित कीमत पर ही ग्राहकों को शराब दिया जा रहा है- दुकान इंचार्ज का यह भी कहना है की- कुछ लोग आए दिन शराब दुकान में आकर- फ्री शराब व पैंसों की मांग करते हैं- और हम आए दिन किसी भी को फ्री शराब व पैसा नहीं दे सकते और मना करने पर नाराज हो जाते हैं और शराब दुकान की गलत सलत जानकारी देकर सासन प्रसाशन को व आमजन को गुमराह करते हैं- जबकी विगत कई वर्षों से मोहगांव में शराब दुकान संचालित है- किंतू आजतक शराब दुकान से बाहर शराब की सप्लाई नहीं किया गया है- और शराब दुकान संचालित करने के लिए सासन प्रसाशन द्वारा जारी किया गया गाइड लाइन का पालन करते हुए शराब दुकान संचालित किया जा रहा है गांव गांव बिक रहा किसी दूसरी कम्पनी की शराब- मंडला से रात में लगती है अवैध शराब की खेप विकास खंड मोहगांव में गांव गांव अवैध शराब विक्री होने की बात गलत नहीं है- गांव गांव अवैध शराब बेचा रहा है किंतू उक्त शराब मोहगांव दुकान की नहीं है- और अगर सूत्रों की माने तो कुछ अवैध शराब तस्करों के द्वारा- रात के समय गांव गांव कार से शराब की सप्लाई किया जाता है- और वदनाम मोहगांव की शराब दुकान को किया जा रहा है- जबकी- मोहगांव के लगभग हर छेत्र में मंडला से अवैध शराब की सप्लाई किया जा रहा है- और लोगों से अंग्रेजी शराब के नाम निर्धारित कीमत से ज्यादा राशी बसूला जा रहा है- जबकी मोहगांव शराब दुकान से आजतक दुकान से बाहर शराब की सप्लाई नहीं किया गया और ना ही कभी निर्धारित कीमत से ज्यादा में शराब बेचा जाता है- जिसने भी ऐ गलत जानकारी दिया है- य शराब दुकान का गलत अफवाह फैलाया है पूरी तरह गलत है।