
*अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरन्तर जारी*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/*कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर* अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध *वृत्त- सनावद , बड़वाह ,महेश्वर , कसरावद* के संयुक्त आबकारी दल द्वारा दिनांक 22.10.2024 को *प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में* अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्रवाई कर ग्राम- पीतनगर , चौकीदार फाल्या, अत्तर सुंबा , पिपरीखेड़ा , अम्बा , बामनिया फ़ाल्या में अलग-अलग स्थान से 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर लगभग 2400 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया। *वृत्त प्रभारी आबकारी उप – निरीक्षक मोहन लाल भायल* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 06 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 2,44,500 रुपये /- है। उक्त कार्यवाही में *आबकारी उप – निरीक्षक ओमप्रकाश मालवीया, देवराज नगीना ,आबकारी मुख्य आरक्षक धनसिह कुबेरे , आरक्षक गोविंद सेल्टिया , युनुस खान , शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा , अमन चौहान* का सराहनीय योगदान रहा।
अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।