E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

आर्यिका अनंतमति माताजी  का 24वा आर्यिका दीक्षा दिवस मनाया।

सनावद:– नगर में विराजमान आर्यिका सरस्वती माताजी की संगस्ता आर्यिका अनंत मति माताजी का 24 वा आर्यिका दीक्षा दिवस सभी समाजजनों ने बड़े भक्तिभाव से मनाया।

सन्मति जैन काका ने बताया की आर्यिका अनंत मति माताजी के 24 वा दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर  प्रातः श्री पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर जी में श्रीजी का भव्य पंचामृत अभिषेक सामूहिक पूजन एवम 1008 सहस्त्र नाम के ज्याप के साथ 1008 अष्ट द्रव्य से अर्घ्य सभी समाजजनों ने समर्पित किए गए। वही अगली कड़ी में आचार्य श्री देशभूषण सागर जी विधान आर्यिका माताजी के सानिध्य में सम्पन हुवा जिसमे 36 अर्घ्य समर्पित किए गए तत्पश्चात आर्यिका अनंतमति माताजी का 24 वा आर्यिका दीक्षा दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत आर्यिका माताजी का अष्ट द्रव्यों से सामूहिक पूजन किया गया तत्पश्चात आर्यिका माताजी का पंचामृत से पाद प्रक्षालन किया गया एवम सभी समाजजनों ने आर्यिका माताजी को शास्त्र भेट किया इस अवसर पर आर्यिका अनंतमति माताजी ने कहा की जो उपकार हमारे गुरुदेव श्रमण रत्न आचार्य सुबल सागर जी महाराज ने हमारे ऊपर किया है वो कभी भी नही भूल पायेंगे। हमारे गुरुदेव सरल सहज व ज्ञान की खान थे । आप से दीक्षा लेकर हमने हमारा जीवन सार्थक कर लिया आप को आर्यिका दीक्षा गुरुदेव ने 11 अक्टूबर 2001 को आचार्य शांति सागर स्मारक भोज ग्राम में प्रदान की थी। रात्री में आर्यिका संघ की 24 दीपो से आरती की गई।इस अवसर पर संगीता पाटोदी, संगीता बाकलीवाल, राहुल स्वास्तिक,प्रशांत जैन वारिश जैन आर्यिका माताजी के प्रति अपने भाव प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन अचिंत्य जैन ने किया।

इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित थे।

*आर्यिका संघ के सानिध्य में ध्वज वंदन किया जायेगा।

गणिनी आर्यिका 105 सरस्वती माताजी ससंघ के सानिध्य में आज दिनाक 14 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 8.45 बजे बड़े मंदिर जी में चारित्र चक्रवर्ती आचार्य 108 श्री शांति सागर जी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित *ध्वज वंदन किया जायेगा जिसमे सभी साधर्मीजन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायेगे।*

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!