
नर्मदापुरम पिपरिया स्टेशन रोड थाना पुलिस ने एक 16 वर्षीय नाबालिक को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। थाना निरीक्षक विजय सनस के अनुसार फरियादी उम्र 36 साल निवासी एयरटेल टावर के पास रामनगर कॉलोनी पिपरिया जिला नर्मदापुरम ने दिनांक 15.10.2024 को थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर आकर सूचना दी गई कि दिनांक 14.10.2024 को ये तथा इसकी पत्नी एवं बच्चे खाना खाकर सो गए थे 15.10.2024 को सुबह करीब 5:00 उठकर देखा तो इसकी बड़ी लड़की जिसकी उम्र करीब 16 साल है अपने बिस्तर पर नहीं थी पत्नी को उठाकर लड़की की तलाश आस पड़ोस में रिश्तेदारों में की कोई पता नहीं चला। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 338/24 धारा 137 (2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया है
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पिपरिया मोहित कुमार यादव के आदेश पर थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की एक टीम गठित कर बालिका की पतारसी हेतु लगाया गया था।
उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घंटे के अंदर उक्त बालिका को इंदौर से दस्तयाब कर लिया गया
उक्त प्रकरण में थाना टीम के सउनि महेन्द्र कुमार ओनकर, आर. नरेश मलिक, म.आर. वंदना उइके, म. आर. ईशिका दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।