
राजकीय महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में मिला बी ग्रेड प्राचार्य डॉ0 फ़िरोज़ अख्तर की महनत रंग लाई
कुमार प्रवीन की रिपोर्ट
बयाना। वैर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड मिला है।यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ0 फिरोज अख्तर ने भारत संवाद के संवाददाता कुमार प्रवीन को दी। उन्होंने बताया कि 17 व् 18 सितम्बर को किया गया।उन्होंने जानकारी दी कि बेंगलौर में स्थित नैक परिषद के द्वारा नैक मूल्यांकन टीम ने कॉलेज के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए किया जिसमें मूल्यांकन 7 क्राइटेरिया पर किया गया।प्राचार्य डॉ0 फिरोज अख्तर ने बताया कि इस उपलब्द्धि के बाद महाविद्यालय के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रदत्त फंड प्राप्त करने के दरवाजे खुलेंगे।जिससे महाविद्यालय के विकास कार्य व् सुबिधाओं में बढ़ोतरी होगी।परिषद टीम में समिति अध्यक्ष डॉ0 माणिक राव सांलूखे, डॉ0 मुरली कृष्णा, सदस्य डॉ0 अशोक कुमार सामिल थे उन्होंने महाविद्यालय की एस एस आर, महाविद्यालय का भौतिक रूप का मूल्यांकन किया।तत्पश्चात बी ग्रेड दिया गया।प्राचार्य डॉ0 फिरोज अख्तर ने महाविद्यालय परिवार एवं सभी सहयोगियों का आभार प्रगट किया है।