
MP Ratlam News: रतलाम में 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में सांई श्री स्कूल सील
MP Ratlam News: रतलाम में बीते दिनों 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में परिजनों के हंगामे के बाद सांई श्री स्कूल को सील कर दिया गया है। आपको बता दें पूरा मामला रतलाम 80 फिट रोड पर स्थित सांई श्री स्कूल का है।
परिजनों ने लगाए ये आरोप
आपको बता दें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मोटी रकम वसूलता है। इसके बावजूद भी स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं । बच्ची से यौन उत्पीड़न के मामले में परिजनों के स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया।
साथ ही स्कूल (MP Ratlam News in Hindi) में जमीन पर बैठकर बंद कराने की मांग पर अड़े रहे। इस मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन (Sai Shree Academy School Managment) पर भी लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शांत कराया हंगामा
आपको बता दें गुस्साए परिजन इन मांगों को लेकर स्कूल में घुस गए। हालांकि हंगामा होने के कुछ देर बाद पुलिस (Raltam Police) भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिजनों को स्कूल से शांतिपूर्वक बाहर निकाला गया। परिजन स्कूल के सामने रोड पर जमीन पर बैठकर कार्रवाई की मांग करते दिखाई दिए।
आरोपी बाल अपचारी को भेज दिया था जेल
आपको बता दें दरअसल 5 वर्ष की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था।
क्या कहना है अधिकारियों का
इस मामले में एडीएम शालिनी श्रीवास्तव (SDM Shalini Shrivastava) ने बताया कि सोमवार को बच्चों के पेरेंट्स आए थे। उनकी मांग हैं कि जब तक हमारे बच्चों को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक स्कूल बंद रखा जाए। हमने अभी बच्चों के पलकों की बात पर स्कूल प्रबंधन से बात करके फिलहाल स्कूल में ताला लगाकर स्कूल सील कर दिया है।
सभी पालकों से स्कूल प्रबंधन एक-एक करके बच्चों की सुरक्षा के बारे में समझाएंगे और परिजनों का भी कहना है कि हमसे स्कूल प्रबंधन मिलकर सुरक्षा की बात करें। उसके बाद ही स्कूल को संचालित किया जाए।
फिलहाल बच्चों के पलकों की मांग पर 5 दिन के लिए बंद किया गया हैं। उससे पहले भी अगर बच्चो के पैरेंट्स संतुष्ट होते हैं, तो स्कूल चालू किया जा सकता है।
क्या कहना है रतलाम एसपी का
आपको बता दें रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा बताया कि यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की हैं। इस मामले की आगे भी जांच चल रही हैं और भी जो तत्व सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। किसी को बक्शा नहीं जाएगा। जो भी इस मामले में शामिल है, सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।