
दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता हुआ दूध, झुलसकर युवक हुआ घायल
प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल किया गया रिफर l
जिला ब्यूरो आर के कौशल
गोण्डा जनपद गोंडा के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोहन्ना गाँव के रहने वाले मनोज कुमार
और सत्यदेव के बीच काफी दिनों से जमीन लेकर विवाद चल रहा था l सोमवार को दोपहर लगभग 12:00 के आसपास मनोज कुमार विपक्षी सत्यदेव की चाय की दुकान के सामने खड़े होकर टैक्सी का इंतजार कर रहे थे l इसी दौरान विपक्षी सत्यदेव ने गाली गलौज करते हुए दुकान के सामने से हट जाने की धमकी दी l
जब पीड़ित मनोज कुमार ने रोड पर खड़े होने की बात कही तो चूल्हे पर खोलते हुए दूध को मनोज कुमार के ऊपर फेंक दिया l जिससे मनोज कुमार झुलसकर कर घायल हो गए l
जिन्हें परिजनों की सहायता से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया,
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया l जहाँ उनका इलाज चल
रहा है l
वह इस घटना को लेकर पीड़ित मनोज कुमार के पिता रामजस यादव ने सत्यदेव के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है l
वीडियो द्वारा दी तहरीर के आधार के आधार पर मनकापुर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जाँच करके आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है l
वहीं पूरे मामले को लेकर मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पिट पक्ष के द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है l जिसमे विपक्षी द्वारा द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट करके उसके ऊपर खोलता हुआ दूध डाल दिया गया जिससे वह झुलसकर घायल हो गया है l तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है l उसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी l