
बद्दी पुलिस के विशेष सेल “असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल (AI Web Cell)” द्वारा उपरोक्त मोटरसाईकिल मालिक को वापिस लौटाई गई ।
बद्दी से सतीश जैन की रिपोर्ट
थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता रणजीत सिंह पुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव व डाक० खेड़ा तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 11-09-2024 को इसकी मोटरसाईकिल न० HP12F-7640 को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा इसकी दुकान नजदीक बस स्टैंड नालागढ़ से चोरी कर लिया गया है । जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त शिकायत दर्ज करके जांच जारी रही । जिस पर पुलिस अधीक्षक बद्दी, कुमारी इल्मा अफ़रोज़ द्वारा बनाये गये विशेष सैल (AI Web Cell) ने कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल न० HP12F-7640 को सी०सी०टी०वी० फुटेज की सहायता से ढूंढते हुए श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब तक ट्रेस किया और उपरोक्त मोटरसाईकिल बिना न० श्री आनंदपुर साहिब में लावारिस खड़ी पाई गई, जिसे चैस्सी नंबर की सहायता से पहचान कर बद्दी पुलिस के विशेष सेल “असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल (AI Web Cell)” द्वारा उपरोक्त मोटरसाईकिल मालिक रणजीत सिंह को वापिस लौटाई गई । आरोपी की तलाश जारी है ।
पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने बद्दी पुलिस की विशेष सेल “असिमेट्रिक सोशल इंटेलिजेंस वेब सेल (AI Web Cell)” द्वारा की जा रही उत्कृष्ट कार्यवाहियों के लिए उन्हें बधाई दी है ।